मनोरंजन

मां Sridevi नहीं चाहती थीं फिल्मों में आए बेटी Janhvi Kapoor

मुंबई। बोनी कपूर ( Boney Kapoor ) और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ( Sridevi ) की बेटी जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) 24 साल की हो चुकी हैं। जाह्नवी ने साल 2018 ‘धड़क’ से अपना कॅरियर शुरू किया था। जिसके बाद से वह कई लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन गई हैं। जान्हवी कपूर ने जब से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उन्‍होंने एक बात का और खुलासा किया कि उनकी मां श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थीं कि वह फिल्मों में आएं। बता दें कि जान्हवी कपूर ने 6 मार्च को 24वां जन्मदिन मनाया है।



हालांकि यह तो सबको पता है कि बॉलीबुड (Bollywood) से जुड़े लोगों के बच्चे आगे स्टार्स ही बनते हैं। वहीं बचपन से ही जाह्नवी कपूर भी चाहती थीं कि वह फिल्मों (Films) में काम करें। इस बात में उनके पिता बोनी कपूर उनको पूरा सपोर्ट करते थे, लेकिन श्रीदेवी कभी नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी ( Janhvi Kapoor )फिल्मों में काम करें।

जहां श्रीदेवी बेटी को डॉक्टर के रूप में देखना चाहती थीं। वहीं जाह्नवी खुद को बॉलीवुड के लिए तैयार कर रही थीं। साल 2018 में जाह्नवी की पहली फिल्म ‘धड़क’ आई। लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए उनकी मां उनके साथ नहीं रहीं। बेटी की पहली फिल्म के रिलीज़ से पहले ही श्रीदेवी का देहांत हो गया था और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया था।



विदित हो कि जान्हवी कपूर की डेब्यू  (Debut) फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज से पहले वह एक मैग्जीन के कवर पर नजर आई थीं। वह इन दिनों में पटियाला में हैं। जहां वह फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग कर रही हैं।

Share:

Next Post

BJP सांसद Pragya Thakur की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए मुंबई लाया गया

Sun Mar 7 , 2021
मुंबई । भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें प्‍लेन से मुंबई (Mumbai) लाया गया है. सांसद के कार्यालय (Member of Parliament’s Office) के मुताबिक शनिवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें चार्टर्ड प्लेन (Chartered Plane) से मुंबई ले […]