टीकमगढ। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र (Baldevgarh police station area) के केलपुरा गांव में रविवार को एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई। एक 26 साल की महिला ने अपने दो साल के बेटे को तालाब में फेंक दिया और फिर पास के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही बल्देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संतोषी लोधी अक्सर अपने पति से झगड़ती रहती थी और कथित तौर पर पारिवारिक कलह के कारण उसने यह कदम उठाया। भार्गव ने बताया कि पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जाँच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved