
मुंबई। टीवी की ‘नागिन’ बनकर मशहूर हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपने फैंस पर कहर ढा रही हैं. मोनी बीते दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें (Bold Photos)और वीडियोज(Video) शेयर(Share) करती रहती हैं. उनकी खूबसूरत अदाएं लोगों को मदहोश बना देती हैं. वहीं अब मौनी रॉय (Mouni Roy) ने शर्ट के बटन खोलकर ऐसे पोज(Opened the shirt buttons) दिए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में मौनी रॉय (Mouni Roy) का काफी अलग अंदाज नजर आ रहा है. वह रिप्ड जींस के साथ एक ग्रीन शर्ट पहने हुए पोज दे रही हैं. लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने अपनी शर्ट के पूरे बटन को खोला हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने शर्ट के नीचे कोई ब्रा जैसी चीज नहीं पहनी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved