
मुंबई। अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) के ग्लैमरस लुक्स(glamorous looks) सोशल मीडिया पर खूब मशहूर हैं. शादी के बाद भी मौनी रॉय (Mouni Roy) की एक से एक बेहद खास है. अब एक बार फिर से मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) के इस अंदाज पर नेटिजंस (netizens) की नजरें थम रही हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने एक्टिंग के दम पर खुद को इंडस्ट्री में साबित कर चुकी हैं और घर-घर में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. वहीं अब उनके इस अंदाज के चर्चे हो रहे हैं.
सामने आई इस तस्वीर में मौनी रॉय (Mouni Roy) समंदर किनारे ग्रीन कलर की ड्रेस में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दे रही हैं. मौनी की इस स्ट्रैपी ड्रेस में थाई हाई स्लिट कट है जो कि उनके लुक को कहीं ज्यादा हॉट बना रहा है.
तस्वीरें सामने आते ही लोगों की नजरें उनके कर्वी फिगर पर टिकी रह गई है. मौनी शादी के बाद और भी हसीन हो गई हैं. इस लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए मौनी ने एक बड़ी सी हैट कैरी की है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘Belle Of The Ball’.
पिछले कुछ दिनों से मौनी अपनी शादी के कारण लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं. मौनी ने 27 जनवरी, 2022 को लॉन्ग टाइफ बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लिए हैं. मौनी और सूरज की शादी की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी समय से वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लीड रोल में देखा जाने वाला है. इनके अलावा फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में दिखेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved