
विदिशा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) के बाद अब एमपी के विदिशा (Vidisha) में कफ सिरप से मौत (Death by cough syrup) का मामला सामने आया है। जहां झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 6 माह के बच्चे की मौत हो गई है। जिसके बाद BMO समेत टीम ने कार्रवाई कर क्लीनिक को सील कर दिया है।
दरअसल, सिरोंज में झोलाछाप डॉक्टर अजीज उद्दीन डेल्ही (Aziz Uddin Delhi) नाम से क्लीनिक चला रहा था। उसने हाल ही में 6 महीने के बच्चे का इलाज किया थाl जहां मासूम को एक्सपायरी डेट की सिरप दे दी गई थी। सिरप पीने से बच्चे की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही BMO अस्पताल की टीम, पुलिस और राजस्व ने कार्रवाई की और क्लिनिक में छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में एलोपैथिक दवाइयां, ड्रिप भी मिली हैं l आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved