img-fluid

MP: भिंड जिले में शौंच के लिए गई महिला के साथ रेप, बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी

August 15, 2025

भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind district) के रौन थाना क्षेत्र (Raun police station area) के मुचा गांव (Mucha village) में एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपी का नाम नीरज राजावत है औऱ उसने महिला को सुनसान जगह ले जाकर वारदात को अंजाम दिया और बाद में फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


पुलिस के अनुसार 25 साल की महिला मिहोना में रहती है। वह एक महीने पहले मायके मुचा गांव आई थी। यहां उसकी जान पहचान चौकीपुरा दोहाई के नीरज राजावत से हुई। सुबह जब महिला शौच के लिए गई, तब नीरज वहां आया और उसे खींचकर सुनसान जगह ले गया और छाती पर कट्टा अड़ाकर धमकी दी कि अगर मेरे साथ संबंध नहीं बनाए तो मैं यही मार कर जमीन में दफ्न कर दूंगा।

उसके बाद पीड़िता लगभग 15 मिनट तक खुद को उसके चंगुल से बचाने का प्रयास करती रहीष। जब महिला अचेत मुद्रा में पहुंच गई तो उसके बाद उसने दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद महिला के पिता उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे। वे उसे घर ले आए। महिला ने मां को घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि आरोपी नीरज राजावत पर धारा 376 में केस दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया है कि आरोपी पहले भी ऐसे कई वारदातें कर चुका है,जिस कारण गांव की महिलाओं ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। अभी कुछ दिन पहले ही गांव से बाजार जा रही महिला को बीच रास्ते में पकड़ कर छेड़खानी की थी। उसके बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन दूसरी बार इसनी घिनौनी घटना की है।

Share:

  • रजनीकांत की कुली का बड़ा धमाका, पहले दिन ऋतिक-विकी कौशल सभी चारों खाने चित

    Fri Aug 15 , 2025
    डेस्क: साउथ मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) दर्शकों के पसंदीदा हैं, और 74 साल की उम्र में भी लीड रोल प्ले कर के अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. इस उम्र में लीड रोल करना और एक्शन सीन्स (Action Scenes) करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. लेकिन रजनीकांत ने शुरू से ही सारे स्टीरियोटाइप्स ब्रेक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved