
छतरपुर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले(Chhatarpur district) में दलित परिवार(Dalit Family) पर हमला(Attack) हुआ है। यह घटना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) के संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) का है। पर्यटन स्थल खजुराहो से सात किलोमीटर दूर स्थित बंदरगढ़ गांव (Bandargarh Village) में एक दलित परिवार की गर्भवती महिला (Pregnant woman) से उसके बच्चों के सामने मारपीट (Beating) और दुष्कर्म (Rape) किया गया है। विरोध करने पर दबंगों ने महिला की सास की भी पिटाई की है।
दरअसल दंबगों ने पीड़ित परिवार को पिछले चार दिनों से घर में ही नजरबंद कर दिया है। साथ ही उनका हुक्का पानी भी बंद कर दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमें घर से निकलने तक नहीं दिया जा रहा है। इसकी वजह से महिला इलाज के लिए भी नहीं जा पा रही है। वहीं, गांव के लोगों ने परिवार के पुरूषों को पहले ही मारपीट कर गांव से भगा दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved