
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) के दमोह नाका इलाके में शुक्रवार, 2 दिसंबर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मेट्रो बस (metro bus) अनियंत्रित होकर राहगीरों को ताबड़तोड़ टक्कर मारने लगी. राह चलते लोगों और गाड़ियों को ठोकर मारने के बाद बस सड़क किनारे जा खड़ी हुई. इस हादसे को जिसने भी देखा उसके, रोंगटे खड़े हो गए.
लोगों को पहले तो लगा कि बस ड्राइवर (bus driver) शराब के नशे में है, लेकिन जब लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में पाया तो हैरान हो गए. मेट्रो बस के ड्राइवर को लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चालक को बस चलाते समय हार्ट अटैक आ गया था, जिससे वह बस पर कंट्रोल नहीं रख सका. स्थानीय पुलिस अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि इस हादसे में मेट्रो बस चालक ने ई रिक्शा,ऑटो रिक्शा और दो पहिया वाहन चालकों को भी टक्कर मारी है. हादसे में छह राहगीरों को चोटे आई हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है.
वहीं, मेट्रो बस चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है. सुबह के वक्त बस ड्राइवर को इस तरह हार्ट अटैक आना वाकई लोगों के लिए हैरानी और चिंता की बात है. प्रत्यक्षदर्शी शंकरलाल के अनुसार, हादसा और भी बुरा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते बस सड़क किनारे जा खड़ी हुई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved