
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी कर्मचारियों (Government employees.) को दफ्तर देर से पहुंचना भारी पड़ सकता है. दरअसल कोरोनाकाल (Corona period.) के समय सरकार (Government) ने शासकीय कर्मचारियों (Government employees) के लिए हफ्ते में 5 दिन काम का नियम लागू किया था और ऑफिस टाइमिंग (Office timings) एक घंटे बढ़ाते हुए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया था. हालांकि, इसके बावजूद कर्मचारियों के देर से आने और जल्दी जाने की शिकायतें मिल रही थीं।

इसी को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑफिस टाइमिंग याद दिलाते हुए आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश सभी विभागों के प्रमुख, सभी संभाग के कमिश्नरों, कलेक्टरों, जिला पंचायत सीईओं को जारी कर खुद और अपने अधीनस्थों से इसका पालन कराने को कहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved