
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में सौतेले पिता द्वारा अपनी ही 17 साल की बेटी (17 year old daughter) के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी ने अपनी पत्नी (Wife) को मुरैना स्थित गांव भेज दिया और फिर मौके का फायदा उठाकर घर में अकेली मौजूद बेटी के साथ हैवानियत को अंजाम दिया। घटना बुधवार रात की है।
पीड़िता के पिता की 15 साल पहले ही मौत हो गई थी। उसकी मां ने मुरैना के जौरा निवासी एक युवक से शादी की थी। जब पिता का देहांत हुआ था। तब पीड़िता की उम्र सिर्फ दो साल थी। उसने होश संभाला तो आरोपी ही उसका पिता था, लेकिन शुरू से ही वह उस पर बुरी नीयत रखता था। तीन दिन पहले उसकी मां को पिता ने अपने गांव जौरा फसल के काम के लिए भेज दिया था। घर पर बेटी अकेली थी। रात को पिता ने आकर मेरे साथ जबरन दरिंदगी को अंजाम दिया।
तीन दिन बाद बुधवार रात को नाबालिग की मां जौरा से घर लौटी तो बेटी गुमसुम थी। मां के पूछने पर उसने पिता की करतूत बता दी। इस पर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी को लेकर मां तत्काल भंवरपुरा थाना पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी बिना देर किए मामला दर्ज कर आरोपी को घर से फरार होने से पहले पकड़ लिया है। वही एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने बताया कि एक नाबालिग के साथ उसके ही सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया है। नाबालिग की शिकायत पर उसके पिता के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved