img-fluid

MP: प्रहलाद पटेल के बयान पर भड़के जीतू पटवारी, बोले- भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी…

March 02, 2025

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के एक बयान से प्रदेश में रियासत तेज हो गई है। मंत्री के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सरकार (Goverment) पर हमला बोला है उन्होंने उनके बयान को भाजपा (BJP) का अहंकार बताया है। पटवारी ने कहा है कि भाजपा अब जनता (People) को भिखारी (Beggars) कहने लगी है। इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) के और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी मंत्री प्रहलाद पटेल पर तंज कसा है।

जीतू पटवारी ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि प्रदेशवासियों, भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है! यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है! ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं! पटवारी ने आगे लिखा कि जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है, तो उस भिखारी कहने से भी नहीं चूकते! अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद, फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे।


बीजेपी के कद्दावर नेता और मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बीते शनिवार को राजगढ़ के सुठालिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान जनसभा में जनता ने उन्हें कुछ आवेदन पत्र भी दिए। मंत्री पटेल ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। कोई नेता आता है तो उसे टोकरी भरके कागज पकड़ा दिए जाते है। मंच पर माला पहनाकर पत्र थमा दिए जाते है। लोगों को लेने की जगह देने की मानिसता होनी चाहिए। ये लोग समाज को कमजोर कर रहे है।

मंत्री पटेल ने कहा कि मैने कभी किसी से कुछ नहीं मांगा। कोई ऐसा शहीद का नाम बता दे जिसने भींख मांगी हो? अगर हो तो सामने लाया जाए। मंत्री पटेल ने आगे कहा कि इसके बाद भी वे कार्यक्रम में आते है, बात रखते है, चले जाते है। भिक्षा मांगते है तो केवल एक ही, क्योंकि वे नर्मदा परिक्रमा वाी है। मंत्री पटेल ने आगे कहा की भिखारी की फौज खड़ी करना समाज को कमजोर करना है।

Share:

  • वल्लभ नगर की बावड़ी को संवारेंगे, कई बस्तियों को मिलेगा पानी

    Sun Mar 2 , 2025
    इन्दौर। वल्लभनगर की बावड़ी पर बनी कई दुकानों को पिछले दिनों हटाने की कार्रवाई की गई थी। अब बावड़ी को संवारने का काम निगम द्वारा किया जाएगा और साथ ही बावड़ी का पानी कई बस्तियों में भी पहुंचाने की तैयारी है, ताकि जलसंकट की स्थिति से निपटा जा सके। वल्लभनगर के निगम मार्केट के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved