img-fluid

MP की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी करते गिरफ्तार

December 08, 2025

सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी (Minister of State Pratima Bagri) का सगा भाई अनिल बागरी गांजा तस्करी (ganja smuggling) हुए पकड़ाया है। रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा है।

बता दें कि राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार पर लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। उनका बहनोई शैलेन्द्र सिंह जो पहले से बांदा जेल में बंद है, इस नए केस में भी आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 46 किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल हुई कार जब्त की है।


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई शैलेन्द्र सिंह को बांदा पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा था। अब इसी मामले की जांच के दौरान सतना पुलिस ने एक नया नेटवर्क का खुलासा किया है।

ASP प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि रामपुर बाघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी की अगुवाई में गठित टीम ने दबिश देकर दो तस्करों को पकड़ा जिनमें, अनिल बागरी और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शैलेन्द्र सिंह फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद लगभग 46 किलो गांजा, पैकिंग सामग्री और तस्करी में उपयोग की गई कार बरामद की है।

Share:

  • वंदे मातरम पर चर्चा देशहित में होनी चाहिए न कि राजनीति के हित में - शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

    Mon Dec 8 , 2025
    नई दिल्ली । शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि वंदे मातरम पर चर्चा (Discussion on Vande Mataram) देशहित में होनी चाहिए (Should be in the interest of the Country) न कि राजनीति के हित में (Not in the interest of Politics) । नई दिल्ली में प्रियंका चतुर्वेदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved