
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri district of Madhya Pradesh) से हत्या का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक देवर ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी विधवा भाभी और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला (attack with ax) कर दिया, इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मामला पिछोर थाना क्षेत्र के भौंती गांव का बताया जा रहा है। एक परिवार में पारिवारिक विवाद चल रहा था, इसी विवाद के चलते देवर ने अपने लड़के के साथ मिलकर अपनी भाभी और भतीजे पर मौका पाते ही धारधार हथियार से हमला कर दिया। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि राजू भार्गव नाम का शख्स अपनी विधवा भाभी मंजूलता भार्गव के घर के सामने एक पट्टी बनवा रहा था. इस बात पर मंजूलता के बड़े बेटे ने आपत्ति जताई, उसने अपने चाचा से कहा कि पट्टी घर से थोड़ी दूर बना ले, नहीं तो विवाद की स्थिति बनेगी। जिसको लेकर उसका चाचा झगड़ा करने लगा. इसी दौरान राजू भार्गव का बेटा राधाशरण भी मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों बाप-बेटे ने विनय पर हमला कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved