img-fluid

MP: फंदे पर लटकी मिली नई नवेली दुल्हन, मायके वाले बोले- पति-पत्नी के बीच में सोती थी सास

August 26, 2025

अशोकनगर: इन दिनों यूपी के निक्की हत्याकांड (Nikki murder case) ने सनसनी मचा रखी है. आरोप है कि उसे दहेज की खातिर मार डाला गया. अब मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले (Ashoknagar district) से भी रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां नई नवेली दुल्हन का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. मायके वालों ने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए. कहा- पति-पत्नी को कभी अकेले सोने तक नहीं दिया गया. सास दोनों के बीच सोती थी.

मामला अशोकनगर जिले के अखाई टप्पा गांव का है. यहां 24 साल की नवविवाहिता सुधा रघुवंशी का शव उनके कमरे में दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला. जानकारी के मुताबिक, सुधा की शादी संजय रघुवंशी से चार महीने पहले 29 अप्रैल को हुई थी. सुधा LLB की छात्रा थी. रविवार को सास ने शव को देखा और परिवार को सूचित किया. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.


मृतका के नाना बुंदेल सिंह ने कहा कि शादी के बाद से ही सुधा परेशान थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उसका पति संजय नशा करता था. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. नाना ने बताया कि 25 दिन पहले थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. ससुराल वाले सुधा को पढ़ाई करने से रोकते थे. एक दिन पहले संजय ने सुधा पर 10 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाया था. यही नहीं सुधा को कभी भी उसके पति के साथ अकेले सोने नहीं दिया गया. पति-पत्नी के बीच में सास भी सोती थी.

वहीं, पति संजय का कहना है कि सुधा उस पर झूठे आरोप लगाती थी. रात 12 बजे तक सुधा न जाने किससे फोन पर बात कर रही थी. उस बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी. उसने बताया कि पहले भी सुधा ने उस पर नशा करने और शराब पीने के आरोप लगाए थे. वह उसे किन्नर बताती थी. संजय ने कहा कि एक दिन पहले उसने सुधा के पास चाकू देखा था, जिसका वीडियो भी बनाया था. मतका के पति संजय ने पुलिस को बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा था. मगर वही उस पर झूठे इल्जाम लगाती थी. पोस्टमार्टम और परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि घटना के सही कारण का पता लगाया जा सके.

Share:

  • निक्की हत्याकांड में आया नया मोड़, क्या गैस सिलेंडर फटने से हुई थी मौत?

    Tue Aug 26 , 2025
    नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के निक्की हत्याकांड (Nikki murder case) में कई खुलासे विपिन के परिवार को लेकर हो रहे हैं. तो वहीं, कुछ खुलासे निक्की के परिवार को लेकर भी हो रहे हैं. अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो जांच का विषय है. 21 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved