img-fluid

MP : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में Congress MLA साइकिल से पहुंचे विधानसभा

February 22, 2021

भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। इससे पहले कांग्रेस विधायक पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में साइकिल से विधानसभा पहुंचे। इस दौरान चढ़ाई होने की वजह से अधिकतर कांग्रेस विधायकों को बीच रास्ते में साइकिल से उतरना पड़ गया। पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा और जीतू पटवारी साइकिल से चढ़ाई नहीं चढ़ पाए और उन्हें साइकिल से उतकर अपने वाहन से विधानसभा जाना पड़ा। इसके बाद विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता वापस लौट आए।


दरअसल, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इसके लिए बीते तीन दिन से जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किये जा रहे हैं। सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक छह नम्बर बस स्टाप पहुंचे और यहां से साइकिल रैली निकालते हुए विधानसभा की ओर रवाना हुए। इसनमें आरिफ मसूद, कुणाल चौधरी, पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, संजय यादव के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस ने विरोध को देखते हुए बैरिकेड्स लगा दिये और विधायकों को आगे बढऩे से रोक दिया। इसके बावजूद विधायक साइकिल से विधानसभा की तरफ बढ़े, लेकिन चढ़ाई होने के कारण कई विधायकों को साइकिल से उतरना पड़ा और अपने वाहनों से विधानसभा जाना पड़ा। हालांकि, विधायक आरिफ मसूद, कुणाल चौधरी विधानसभा तक साइकिल से पहुंचे, लेकिन वे भी बीच रास्ते में साइकिल को धक्का देते नजर आए।

Share:

  • आईएसएल-7 : बेंगलुरू को 2-1 से हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची गोवा

    Mon Feb 22 , 2021
    गोवा। पहले हाफ में किए गए दो गोलों की बदौलत एफसी गोवा ने रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर (आईएसएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 20वें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved