img-fluid

वीडियो जारी कर मप्र के पुलिस कांस्टेबल ने खुद को बताया विद्रोही

February 07, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस में तैनात एक सिपाही ने कथित तौर पर एक ‘बागी’ के तौर पर खुद को प्रस्तुत किया है। उसने खुद ही एक वीडियो (Video) जारी यह भी कहा कि अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को वह गोली मार देगा। उसने घोषणा की कि वह विद्रोही बन गया है।
मध्य प्रदेश के गुना जिले में ड्यूटी से गायब होने के बाद सिपाही का यह वीडियो सामने आया है। सिपाही ने अपने वीडियो में पुलिस के एक वरिष्ठ आईपीएस ( Senior IPS) अधिकारी पर उससे रिश्वत (Bribe) लेने और उसे परेशान करने का भी आरोप लगाया है।

यही नहीं सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में इंसास राइफल से कांस्टेबल को गोलीबारी करते हुए भी देखा जा सकता है। कांस्टेबल से विद्रोही बने शख्स की पहचान नीरज टोनी (Neeraj Toni) के रूप में हुई। टोनी गुना डीआरपी लाइन में तैनात थे। अन्य पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल को ईवीएमएस की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।

‘मैं कल तक कांस्टेबल था’
वीडियो में, टोनी ने कहा, “मैं कल तक एक कॉन्स्टेबल था। अब, मैं एक विद्रोही हूं और मेरे पुलिस विभाग के लोग ही इसके लिए जवाबदेह हैं।” कांस्टेबल ने बताया कि उसे खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और एससी / एसटी अधिनियम (SC / ST Act) की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया था।

कांस्टेबल ने दावा किया कि उसे किसी भी मामले में दोषी नहीं पाया गया था बल्कि सिर्फ उसे फंसा दिया गया था। कांस्टेबल ने कहा कि इन सबके बावजूद उसके खिलाफ चार विभागों द्वारा पूछताछ शुरू की गई और वेतन को भी कम कर दिया गया।

IPS पर 2 लाख रुपये लेने का आरोप-
टोनी ने कहा कि एक सेक्स वर्कर द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी उसके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया था। आरोपी ने कहा कि उसे नौकरी से निकालने की धमकी एक आईपीएस अधिकारी ने दी थी और इसके बाद कार्रवाई से बचने के लिए उसने 2 लाख रुपये का भुगतान किया।

टोनी ने अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को गोली मारने की धमकी दी और पुलिस से दूर रहने का अनुरोध किया। उसने कहा कि वह पुलिस को घायल नहीं करना चाहता है। साथ ही उसने कहा कि मैंने अपने हथियार के साथ बाहर निकलने से पहले ही मैंने खुद को मृत घोषित कर दिया है।

Share:

  • Airtel network का इस्‍तेमाल कर Hackers ने किया सैन्य कर्मी का Data leak

    Sun Feb 7 , 2021
    हैकर्स (Hackers) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारतीय एयरटेल नेटवर्क (Airtel network) का इस्तेमाल कर सैन्य कर्मी का डाटा लीक करने का दावा किया है। हालांकि कंपनी ने उसके सिस्टम ( system) में किसी तरह की सेंध से इनकार किया है। डाटा लीक (Data leak) करने वाले ग्रुप का नाम रेड रैबिट टीम है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved