img-fluid

MP: बैतूल में पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री पर मारा छापा, 60 किलो बारूद और 25,000 रस्सी बम जब्त

October 08, 2024

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) में साईखेड़ा थाना क्षेत्र (Saikheda police station area) में पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री पर छापा (Raid on firecracker factory) मारा, जिसमें लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन का मामला सामने आया है। फैक्ट्री में 60 किलो बारूद (60 kg gunpowder) और अवैध रूप से तैयार किए गए 25,000 रस्सी बम (25,000 illegal rope bombs) मिले। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के पांच गोदामों को सील कर दिया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने लगभग चार लाख रुपये का अवैध पटाखा सामान भी जब्त किया। फैक्ट्री में 15 किलो बारूद के लाइसेंस के बावजूद 60 किलो बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा, पुलिस ने नाबालिग बच्चों से काम करवाए जाने का भी खुलासा किया। पुलिस ने राजेश दरवाई को गिरफ्तार किया, जो फैक्ट्री का संचालन कर रहा था, जबकि फैक्ट्री के मालिक अनिल दरवाई की तलाश जारी है। फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी से जनता की जान-माल को खतरा होने की संभावना जताई जा रही है।

निश्चल झारिया, पुलिस अधीक्षक (एसपी), बैतूल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक पटाखा फैक्ट्री में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसमें लाइसेंस में निर्धारित मात्रा से अधिक बारूद और पटाखे मिले। इसके साथ ही नाबालिग बच्चों से काम करवाए जाने का भी खुलासा हुआ। पुलिस ने बारूद बनाने की सामग्री भी जब्त की है।

Share:

  • MP: जबलपुर में लंबे समय से फरार चल रहे एक दर्जन आरोपी, एसपी ने घोषित किया पांच-पांच हजार का ईनाम

    Tue Oct 8 , 2024
    जबलपुर। जमीन के फर्जीवाड़े (land fraud) सहित मारपीट व अन्य मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे एक दर्जन आरोपियों (Dozen accused) की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ने पांच-पांच हजार रूपये क इनाम (Reward of five thousand rupees each) घोषित किया है। पुलिस तमाम प्रयास के बावजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved