img-fluid

स्थापना दिवस पर MP को मिली बड़ी सौगात, CM मोहन यादव की मौजूदगी में हुआ ऐतिहासिक एग्रीमेंट

November 01, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्थापना दिवस (Foundation Day) पर राज्य को एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की उपस्थिति में आज उज्जैन एयरपोर्ट के लिए महत्वपूर्ण एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए, जिससे उज्जैन अब प्रदेश का 9वां कमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है। यह विकास न केवल राज्य के हवाई यातायात को मजबूत करेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को नई गति भी प्रदान करेगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अब इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने की मजबूरी से मुक्ति मिलेगी।

आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल से ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ भी हुआ। इसी कार्यक्रम के दौरान उज्जैन एयरपोर्ट के लिए अनुबंध संबंधी कार्यवाही पूरी की गई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


उज्जैन, जो विश्व प्रसिद्ध सिंहस्थ कुंभ और महाकालेश्वर मंदिर के लिए जाना जाता है, अब सीधे हवाई संपर्क से जुड़ेगा। इससे पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश को क्षेत्रीय विमानन केंद्र बनाने के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। हवाई यातायात पर्यटन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।” यह एयरपोर्ट सतना और दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।

यह एग्रीमेंट ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ अभियान का हिस्सा है, जो उद्योग, निवेश और रोजगार पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पारदर्शी नीतियों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से राज्य निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा, “आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। उज्जैन एयरपोर्ट से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से यहां पहुंच सकेंगे। हमारी सरकार पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह संभव हो पाया।

Share:

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों को दीं स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

    Sat Nov 1 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों को (To Delhi, Haryana, Madhya Pradesh, Chhattisgadh and other States) उनके स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं (Extended Foundation Day Greetings) । राष्ट्रपति मुर्मू ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि आंध्र प्रदेश, मध्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved