
शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देहात थाना पुलिस (Dehat police) ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम बिलोकला के आगे पुलिया के पास दबिश देकर राजस्थान के झालावाड़ के रहने हीरालाल तंवर को 255 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (Illegal drug smack) के साथ गिरफ्तार किया। जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 51 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई अब तक शिवपुरी जिले में स्मैक के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें एक साथ इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में स्मैक बेचने के लिए खड़ा है। सूचना के आधार पर एक टीम बनाई गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंती और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। जांच के क्रम में उसके पास से 255 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
शिवपुरी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है, और ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि उसके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2025 में देहात थाना पुलिस अब तक 7 मामलों में करीब 445 ग्राम स्मैक जब्त कर चुकी है, जिसकी कीमत लगभग 91 लाख रुपये है। यह शिवपुरी जिले में अब तक स्मैक के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved