
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) की कोतमा पुलिस ने लग्जरी वाहन और शराब (Liquor) बरामद करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपी नीरज उर्फ शशांक गुप्ता 25 वर्ष निवासी बनिया टोला जोकि क्षेत्र का आदतन शराब तस्कर है, जिसके खिलाफ शराब तस्करी के ही आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे जिले से नगर में शराब की खेप पहुंचाने वाले बुढार निवासी राजू कुमार अग्रहरी 28 वर्ष को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से 78.300 लीटर शराब 41 हजार 448 रुपये को जब्त करते हुए आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को कोतमा न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। कार्रवाई के बारे में थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ला ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर शातिर आरोपी नीरज गुप्ता की कार एवं गोदाम से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है।
शराब की खेप शहडोल जिले के बुढार से लाई गई है, जिसकी भी जांच की जा रही है। जब्त शराब में देशी प्लेन, अंग्रेजी बीयर सहित अन्य ब्रांड की महंगी शराब पाई गई है। शराब को लेकर आरोपियों ने कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया। दबिश के दौरान निरीक्षक रत्नांबर शुक्ला, एएसआई सुखीनंद यादव, संजीव त्रिपाठी, रामखेलावन यादव, दिनेश राठौर, मनोज उपाध्याय, अभय त्रिपाठी, पिंकी प्रजापति सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।
पुलिस ने बोलेरो वाहन में लोड 40 लीटर शराब हाथ भट्टी को जब्त करते हुए दो आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। मामले में आरोपी निखिल सोनी उर्फ जोंटी 25 वर्ष पिता संतोष सोनी निवासी पुराने स्टेट बैंक के पीछे एवं विजय यादव 24 वर्ष पिता राजकुमार निवासी कलमुडी के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 21 सीए 7966 में शराब तस्करी की सूचना पर बनिया टोला पहुंचकर घेराबंदी कर चेक किया तो वाहन में निखिल सोनी एवं विजय यादव के साथ जरीकेन में 40 लीटर शराब कीमत 5200 एवं बोलेरो वाहन कुल कीमत 6 लाख 5 हजार 200 रुपये जब्त किया गया। थाने लाकर दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उपनिरीक्षक अकबर खान सहित स्टाफ शामिल रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved