
मुख्यमंत्री ने बच्चों से घर पर ही योग करने का किया आग्रह
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के बढ़ते मामलों (Increasing cases of corona) को देखते हुए स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के मौके पर बुधवार, 12 जनवरी को सभी स्कूलों-कालेजों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम (Mass Surya Namaskar Program) को रद्द कर दिया है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए लोगों से स्कूली बच्चों से घर पर ही योग करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार देर शाम ट्वीट करते हुए कहा कि “युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी के दिन प्रदेश में सामूहिक रूप से विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है, लेकिन अभी कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम कल नहीं होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “मेरे बच्चों, मैं भी प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करता हूं और कल घर पर करूंगा, आप भी करें। अपने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के वीडियो को आप सूर्य नमस्कार के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड करें, मैं भी करूंगा। आइये, हम सब मिलकर स्वस्थ मध्यप्रदेश के निर्माण में योगदान दें।”
उन्होंने कहा कि “मेरा बच्चों से आग्रह है कि वह घर पर ही रहकर सूर्य नमस्कार जरूर करें। सूर्य नमस्कार के साथ प्राणायाम भी करें, क्योंकि सूर्य नमस्कार से शरीर स्वस्थ होता है और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत लाभदायक है।”
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 3160 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या भी साढ़े आठ हजार से बढ़कर 11 हजार के पार पहुंच गई है। मंगलवार की रात मिली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में ग्वालियर में तीसरी लहर में पहली बार 500 से ज्यादा 502 नए मरीज मिले हैं, जबकि भोपाल में 572 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इंदौर में सर्वाधिक 1169 नये संक्रमित मिलने से मुख्यमंत्री की चिंता बढ़ गई और उन्होंने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को रद्द करने की घोषणा कर दी।
हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा दिवस के मौके पर 12 जनवरी को प्रदेश के प्रत्येक जिले में ‘रोजगार मेला’ का आयोजन होगा। इस मेले के माध्यम से प्रदेश के 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा।
मुझे विश्वास है कि यह मेला युवाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved