img-fluid

MP : मंदिर की दान पेटी से निकली धमकी वाली पर्ची, लिखा- अगला टारगेट मुकेश अंबानी

August 06, 2024

ग्‍वालियर (Gwalior) । ग्वालियर में आज अचलेश्वर महादेव (Achaleshwar Mahadev) की दान पेटी (Donation Box) खोलने के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब दान पेटी में मुकेश धीरूभाई अंबानी (Mukesh Dhirubhai Ambani) को धमकी (Threat) दी गई। जब दान की रकम की गिनती की गई तो एक स्‍टांप पर लिख हुआ था कि मेरा अगला टार्गेट मुकेश धीरूबाई अंबानी। स्‍टांप पर पता भी लिखा हुआ है, जिसमें मनोज शर्मा पुत्र रामेश्‍वर दयाल शर्मा निवासी बालाजी विहार गुढ़ी गुढ़ा का नाका, कंपू ग्वालियर लिखा हुआ है।


स्टांप निकलने के बाद मंदिर प्रबंधन ने इसे पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह स्टांप तब निकला जब अचलेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटियों में आए दान की रकम की गिनती की जा रही थी दान-पात्र में भगवान अचलनाथ के भक्तों की अर्जी के पत्र निकले हैं। एक भक्त ने लिखा है कि मुझे तीन हजार रुपये की आवश्यकता है। मैं यह रुपए हार गया हूं, मेरी व्यवस्था कर दो। इसके अलावा घर परिवार की समस्या से जुड़े पत्र है। एक पत्र में युवती के नाम का भी निकला है।

अचलेश्वर संचालन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय एनके मोदी के निर्देशन पर बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मंदिर में लगे चौदह दानपात्रों के ताले खोले गए। गिनती के लिए पहले नोटों को छांटकर उनकी गड्डियां बनाईं गईं ।उसके बाद नोटों की गिनती की गई। मंदिर के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस माह चढ़ौत्री के रूप में छह लाख 53 हजार 450 रुपये की राशि निकली है। मुकेश अंबानी को धमकी वाली पर्ची को निकालकर उसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। भारत में भी मुकेश अंबानी सबसे अमीर शख्सियतों में गिने जाते हैं। यही कारण है कि सोमवार को जब उनको धमकी देने वाला पत्र मंदिर के दानपात्र में मिला तो हड़कंप मच गया। इस हड़कंप के बाद अब पुलिस ऐक्शन में आई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

Share:

  • केजरीवाल की बेल अर्जी खारिज, कोर्ट बोला- CM की गिरफ्तारी के बाद ही गवाह साहस जुटा सकेंगे

    Tue Aug 6 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । कथित शराब घोटाला मामले (Alleged liquor scam cases)में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी (Arrest)को दिल्ली हाईकोर्ट(delhi high court) ने सोमवार को बरकरार रखा। कोर्ट ने गिरफ्तारी को कानूनी बताते हुए कहा, ‘सीबीआई की कार्रवाई में कोई दुर्भावना नहीं थी। गिरफ्तारी की वजह आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved