
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले में रविवार सुबह भिरंगी रेलवे गेट से कुछ दूरी पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र (chhipabar police station area) में भिरंगी रेलवे गेट के पास झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express) की चपेट में आने से 13 गायों की मौत हो गई. वहीं एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया.
गायों के मालिक का अता-पता नहीं
जानकारी तो ये भी मिली है कि तहसीलदार के मौके पर पहुंचने से पहले ही शातिर पशु पालकों ने उन गौवंशों के कान से टैग निकाल लिए थे. इसी वजह से उन गायों के मालिक की पहचान नहीं हो पा रही है. लेकिन फिर भी मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. गायों के मालिक को भी ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved