img-fluid

MP: हरदा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 13 गायों मौत

August 15, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले में रविवार सुबह भिरंगी रेलवे गेट से कुछ दूरी पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र (chhipabar police station area) में भिरंगी रेलवे गेट के पास झेलम एक्सप्रेस (Jhelum Express) की चपेट में आने से 13 गायों की मौत हो गई. वहीं एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया.



13 गायों की दर्दनाक मौत
तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि भिरंगी रेलवे गेट से करीब 800 मीटर दूरी पर 13 गाय मृत अवस्था में पड़ी थीं. जिसके बाद वे खुद मौके पर पहुंचीं. वहां एक बछड़ा गंभीर हालत में ट्रैक के पास ही पड़ा हुआ था. जिसे स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों (railway employees) की मदद से उपचार के लिए भेजा गया. तहसीलदार शर्मा ने बताया कि उन्होंने गायों के कानों में लगने वाले टैग से पशुपालकों की पहचान का प्रयास किया. लेकिन सभी मृत गायों के कान कटे होने से पशु पालकों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल सभी मृत गायों को घटना स्थल के पास ही गड्डा कर दफनाया गया.

गायों के मालिक का अता-पता नहीं
जानकारी तो ये भी मिली है कि तहसीलदार के मौके पर पहुंचने से पहले ही शातिर पशु पालकों ने उन गौवंशों के कान से टैग निकाल लिए थे. इसी वजह से उन गायों के मालिक की पहचान नहीं हो पा रही है. लेकिन फिर भी मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. गायों के मालिक को भी ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.

Share:

  • महाराष्ट्र सरकारी कार्यालयों के लिए नया आदेश, फोन उठाने पर कहना होगा 'वंदे मातरम'

    Mon Aug 15 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को कॉल आने पर अब अनिवार्य रूप से नमस्ते के बजाय ‘वंदे मातरम’ (‘Vande Matram’) कहना होगा. महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुंगतीवार ने इसकी घोषणा की. उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को कार्यालयों में फोन कॉल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved