
रतलाम: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में इंदौर (Indore) की रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपना धर्म छिपाकर पहले हिंदू नाम से उससे दोस्ती की और फिर बातचीत के झांसे में लेकर रेप किया. युवती जब प्रेग्नेंट हुई तो आरोपी के घर पहुंची और विरोध किया. तब उसे पता चला की युवक विक्की सिंह मुस्लिम है और उसका असली नाम वसीम खान है. विरोध के बाद आरोपी की बहन ने युवती को गर्भपात की गोली देकर गर्भपात करवा दिया और किसी को कुछ भी बताने से मना किया.
युवती ने आरोपी युवक और उसकी बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. युवती ने रिपोर्ट में बताया कि अक्टूबर 2024 में वह रतलाम में अपने रिश्तेदार के यहां आई थी. इसी दौरान एक किराना दुकान पर युवक से उसकी पहचान हुई. युवक ने अपना नाम विक्की सिंह बताया. जाते-जाते उसने अपना नंबर मांगा. दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर दे दिया, फिर बातचीत होने लगी. कुछ दिनों के बाद वह वापस अपने घर चली गई, लेकिन बातचीत होती रही.
मार्च 2025 में आरोपी ने युवती को मिलने के लिए रतलाम बुलाया. वहां आरोपी उसे औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गोदाम पर ले गया और वहां दुष्कर्म किया. कुछ समय बाद युवती प्रेग्नेंट हो गई. जब इस बारे में युवती को पता चला तो वह आरोपी के घर पहुंची. उसने आरोपी की बहन को बताया. बहन रोशनी ने युवती से कहा कि हम तो मुस्लिम समाज से हैं, यह किसी को मत बताना. उसने गर्भपात की गोली लाकर दे दी. गोली खाने से गर्भपात हो गया. फिर वसीम ने उससे बताचीत बंद कर दी.
कुछ दिन पहले वसीन ने युवती को फोन लगाकर मिलने बुलाया. दोनों रतलाम के इंडस्ट्रीज क्षेत्र में मिले. वसीन ने युवती को धमकाया, उसने शादी कर मुस्लिम धर्म अपनाने का भी दबाव बनाया. परेशान होकर युवती ने अपनी मां को सारी बात बताई. मंगलवार रात करीब 11 बजे आरोपी वसीम खान के खिलाफ पहचान छिपाकर रेप की घटना को अंजाम देने का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved