भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि राज्य में किसानों को खाद निजी क्षेत्र के लोगों से बटवाने के कारण इसकी कालाबाजारी हो रही है। सिंह ने ट्वीटर पर ट्वीट के माध्यम से कहा है कि जब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब खाद सहकारी समितियों के माध्यम से बटवायी जाती थी। इस वजह से उसकी कालाबाजारी नहीं होती थी।
राज्य सभा सांसद एवं पूर्व सीएम श्री सिंह का यह भी कहना है कि तत्कालीन कृषि मंत्री सुभाष यादव हमेशा खाद सहकारी समितियों से ही बटवाते थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में जबसे खाद वितरण का कार्य निजी हाथों में गया है, किसानों को दिक्कत आने लगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved