img-fluid

मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय का आरोप, खाद निजी क्षेत्र से बटवाने के कारण संकट गहराया, कालाबाजारी हो रही

September 03, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि राज्य में किसानों को खाद निजी क्षेत्र के लोगों से बटवाने के कारण इसकी कालाबाजारी हो रही है। सिंह ने ट्वीटर पर ट्वीट के माध्यम से कहा है कि जब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब खाद सहकारी समितियों के माध्यम से बटवायी जाती थी। इस वजह से उसकी कालाबाजारी नहीं होती थी।

राज्‍य सभा सांसद एवं पूर्व सीएम श्री सिंह का यह भी कहना  है कि तत्कालीन कृषि मंत्री सुभाष यादव हमेशा खाद सहकारी समितियों से ही बटवाते थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में जबसे खाद वितरण का कार्य निजी हाथों में गया है, किसानों को दिक्कत आने लगी है।

Share:

  • कांग्रेस का आरोप, मोदी सरकार देश को आर्थिक तबाही में डुबो कर चुप है

    Thu Sep 3 , 2020
    कांग्रेस ने देश की आर्थिक बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि आजादी के बाद अर्थव्यवस्था पहली बार सबसे निचले स्तर पर है और इसे पटरी पर लाने की सरकार के पास कोई योजना नहीं है इसलिए इस मुद्दे पर उसने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved