img-fluid

Mukesh Ambani अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर, मस्क भी एक स्थान फिसले

March 19, 2021

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के अरबपतियों (Billionaires) की टॉप 10 लिस्ट (Top-10 List) से बाहर हो गए हैं। वहीं, कभी अमेजन (Amazon) के सीईओ जेफ बेजोस (CEO Jeff Bezos) को नंबर वन की कुर्सी से हटाने वाले टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (CEO Elan Mask) अब दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनकी जगह बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली ने ले ली है।


जेफ बेजोस अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क और जेफ बेजोस में अब 16 अरब डॉलर का फासला है। वहीं मुकेश अंबानी टॉप-10 लिस्ट से बाहर होने के बावजूद अभी भी वो एशिया के सबसे बड़े रईस हैं। झोंग शानशान 14वें नंबर पर हैं और अंबानी 3 पायदान नीचे हैं।


बता दें कि फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

Share:

  • Pakistan ने बढ़ाया दोस्‍ती का हाथ, कहा-अतीत भूल आगे बढ़ने का समय

    Fri Mar 19 , 2021
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के लिए ‘अतीत को भूलने और आगे बढ़ने’ का समय है. उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति (Peace between neighboring countries) से दक्षिण और मध्य एशिया में विकास (Development in South and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved