img-fluid

मुकेश भट्ट ने किया आलिया भट्ट का सपोर्ट, दिव्या खोसला के आरोप को बताया-कंट्रोवर्सी …

November 15, 2025

मुंबई। दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म एक चतुर नार के लिए खबरों में बनी हुई हैं। इससे पहले उनकी फिल्म सावी भी आई थी। एक्ट्रेस ने उस दौरान कहा था कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा उनकी फिल्म सावी से इंस्पायर्ड है। दिव्या ने कहा था कि दोनों फिल्मों की कहानी काफी मिलती-जुलती है और जिगरा ने उनकी फिल्म का आइडिया कॉपी किया। अब इसी विवाद पर आलिया के चाचा प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने रिएक्शन देते हुए आलिया का सपोर्ट किया है। मुकेश भट्ट ने ही दिव्या की फिल्म सावी को प्रोड्यूस किया था।



मुकेश भट्ट ने किया आलिया का सपोर्ट
मुकेश भट्ट ने साफ कहा कि इस तुलना की कोई जरूरत नहीं है और यह सिर्फ मीडिया अटेंशन लेने का तरीका है। उन्होंने आलिया की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता आलिया भट्ट इतनी दिवालिया है कि वो मुझसे चोरी करेगी। आलिया बहुत बड़ी आर्टिस्ट है, स्मार्ट, सेंसिबल, समझार… बहुत अच्छी लड़की है। वो ऐसा करने का सपना भी नहीं देख सकती। मैं उसे जानता हूं, इसलिए ये दावे मजबूती से कह सकता हूं।” मुकेश भट्ट ने आगे समझाया कि दो फिल्मों का प्लॉट सतही तौर पर भले ही मिलता हो, लेकिन इससे कॉपी साबित नहीं होता।उन्होंने कहा “कहानी मिलती-जुलती दिख सकती है, लेकिन प्रेज़ेंटेशन बिल्कुल अलग होता है… और वही मायने रखता है।”

पहले भी बनीं हैं फिल्में

उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में एक ही थीम पर कई फिल्में बनती रही हैं, फिर भी उन्हें कॉपी नहीं कहा गया। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अर्थ, सिलसिला और ये नज़दीकियां तीनों ही लगभग एक ही दौर में एक्स्ट्रा मैरिटल पर बनी थीं, फिर भी किसी ने किसी को कॉपी नहीं कहा।
दिव्या के आरोप ग़लत

मुकेश भट्ट ने दिव्या के आरोपों को नकारते हुए साफ कहा कि इस तरह के विवाद सिर्फ चर्चा बटोरने के लिए पैदा किए जाते हैं, और आलिया भट्ट जैसी बड़ी स्टार पर इस तरह के इल्ज़ाम लगाना बिल्कुल गलत है।

Share:

  • बिहार चुनाव के नतीजों से यूपी पर असर, भाजपा और सपा की सियासी टक्कर

    Sat Nov 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । देश में एसआईआर (SIR in the country)लागू करने के बाद बिहार(Bihar) में भाजपा की जीत,(BJP’s victory) यूपी में नई ऊर्जा लेकर(bringing new energy) आएगी। यूपी में तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारियों में जुट चुकी भाजपा के लिए कार्यकर्ताओं में बिहार जैसी ऊर्जा भरना चुनौती भी होगा। महत्वपूर्ण यह भी है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved