मुंबई। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का शो शक्तिमान 1990s में सबसे पॉपुलर शो में से एक था। शो को बच्चे बहुत पसंद करते थे। कई बार शक्तिमान (Shaktiman) सीरियल को फिल्म के रूप में पेश करने की चर्चा हो चुकी है। हालांकि, फिल्म में शक्तिमान (Shaktiman) का किरदार कौन निभाएगा इसको लेकर कोई खबर नहीं है। सोशल मीडिया पर जब रणवीर सिंह के नाम की चर्चा हुई तो मुकेश खन्ना ने कहा कि वो कभी भी रणवीर सिंह को शक्तिमान के किरदार के लिए कास्ट नहीं करेंगे।
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “मैंने कहा देखो, मेरेको शक्तिमान के लिए एक्टर नहीं चाहिए, फेस भी चाहिए। कहीं ना कहीं रियल लाइफ में अगर आपकी छवि गलत है, तो वो बीच में आती है।”
मुकेश खन्ना ने आगे बताया कि कई लोग उन्हें कह चुके हैं कि उस नशेड़ी को शक्तिमान मत बनाना। मुकेश खन्ना ने कहा, “कई लोग मुझे रणवीर सिंह के लिए बोलते हैं कि अरे साहब ये नशेड़ी को शक्तिमान मत बनाना, हमारे बचपन की यादें खत्म हो जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved