
इंदौर। आज शहर (City) के मुख्य पार्कों (Parks) और सार्वजनिक स्थलों (Public Spaces) की स्थिति का जायजा लेने के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासनिक अमले ने एक औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया। इस दौरान अधिकारियों ने पार्कों में साफ-सफाई, बच्चों के लिए लगाए गए झूलों की स्थिति और बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण की मुख्य बातें:
सार्वजनिक सुविधाओं पर जोर: अधिकारियों ने पार्क के भीतर पब्लिक टॉयलेट (सामुदायिक शौचालय) की आवश्यकता पर चर्चा की। वीडियो में अधिकारी एक निश्चित स्थान की ओर इशारा करते हुए वहां शौचालय निर्माण की संभावनाओं को तलाशते नजर आए।
साफ-सफाई और रखरखाव: पार्क के सौंदर्यीकरण और दीवारों पर बनी कलाकृतियों का भी अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि पार्कों में गंदगी न होने दी जाए और पौधों की नियमित कटाई-छंटाई की जाए।
जनसंपर्क: निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की गई ताकि उनकी समस्याओं और सुझावों को समझा जा सके। अधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों का भी बड़ा जमावड़ा देखा गया, जो इस पूरी कार्रवाई को कवर कर रहे थे।
अधिकारियों का संदेश: निरीक्षण के दौरान मौजूद मुख्य अधिकारी ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें समय सीमा के भीतर दुरुस्त किया जाए।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved