
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मुल्तान क्षेत्र में 217 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार में पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के एक पोस्टर पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर नजर आई है। इस सीट पर पीटीआई के उम्मीदवार जैन कुरैशी चुनाव लड़ रहे हैं।
उनके ही चुनावी होर्डिंग में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर में सिद्धू के लोकप्रिय गाने ‘295’ का भी जिक्र किया है। जैन कुरैशी ने सिद्धू मूसेवाला के तस्वीर के इस्तेमाल से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पोस्टर में यह तस्वीर किसने और क्यों लगाई इसका पता लगाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved