
छिंदवाड़ा में लव जिहाद
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में लव जिहाद (love jihad) के चलते मुस्लिम युवक (muslim youth) दो हिंदू बेटियों को भगा ले गया। लापता बेटियों का पता लगाने के लिए दो मां यहां के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठी हैं। इन माताओं का कहना है कि थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद आज तक पुलिस दोनों बेटियों को ढूंढ नहीं पाई है। पहला मामला धर्म टेकड़ी चौकी क्षेत्र निवासी युवती का है, जो 29 जनवरी से लापता है। वहीं दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां से भी 17 जनवरी को एक लडक़ी गायब हुई। इस मामले में भी एक मुस्लिम युवक का नाम सामने आ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved