
इंदौर। प्रदीप मिश्रा
रक्तदान (Blood donation) करने वाले रक्तदानदाताओं में निगेटिव ब्लड ग्रुप (Negative blood group) वालों की संख्या बहुत ही कम पाई जाती है। एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital) ब्लड बैंक को सालभर में रक्तदानदाताओं से लगभग 48 हजार यूनिट ब्लड दान में मिलता है। इनमें से सिर्फ 1463 रक्तदानदाता (1463 blood donors ) ऐसे हैं, जिनका ब्लड ग्रुप निगेटिव है । दुर्लभ यानी विशेष रक्त (निगेटिव ब्लड) ग्रुप वाले यह रक्तदानदाता जरूरतमंद मरीजों के लिए किसी देवदूत फरिश्तों से कम नहीं हैं।
इन दानदाताओं का रिकार्ड एमवाय हॉस्पिटल में गोपनीय स्तर पर सुरक्षित रखा गया है। ब्लड बैंक प्रमुख अधीक्षक डाक्टर अशोक यादव ने बताया कि इन निगेटिव ब्लड ग्रुप वाले ब्लड डोनर्स कितने अनमोल हैं या कितने विशेष अथवा दुर्लभ हैं यह जरूरतमंद मरीजों से पूछो। सिर्फ जरूरतमंद मरीजों के लिए ही नहीं, बल्कि डाक्टर्स की नजर में भी निगेटिव ग्रुप वाले यह ब्लड डोनर्स आपातकाल में किसी मसीहा से कतई कम नहीं हैं।
एक साल में लगभग 48 हजार यूनिट ब्लड कलेक्शन
इस साल 1 जनवरी से 31 मार्च तक एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने ब्लड डोनेशन कैंप के जरिए 12 हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड कलेक्शन (संग्रह) किया है। जरूरतमंद मरीजों के लिए हर साल ब्लड बैंक में 2 माध्यमों से ब्लड (रक्त अथवा खून) संग्रहित किया जाता है। नियमित दानदाता एमवाय हॉस्पिटल में ही आकर रक्तदान करते हैं। इसके अलावा इंदौर शहर सहित संभाग के अन्य जिलों या तहसीलों में ब्लड बैंक स्टाफ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (ब्लड डोनेशन कैंप) लगाता है। सालभर में ब्लड बैंक लगभग 48 हजार यूनिट ब्लड इक_ा कर लेती है, जो कि मध्यप्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों की ब्लड बैंक से ज्यादा है।
थेलेसीमिया मरीजों के लिए तो भगवान हैं यह निगेटिव ब्लड डोनर्स
एमवायएच ब्लड बैंक के डॉक्टर रामू ठाकुर के अनुसार लगभग 800 थेलेसीमिया पीडि़त बच्चे खून चढ़वाने हर महीने एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक आते हैं। इनमें से कई पीडि़त ऐसे हैं, जिन्हें निगेटव ग्रुप ब्लड की हर माह जरूरत होती है। ऐसे थेलेसीमिया पीडि़तों और उनके परिजनों के लिए यह निगेटव ग्रुप ब्लड डोनर्स मतलब रक्तदानदाता भगवान से कम नहीं हैं।
3 महीनों में ब्लड कलेक्शन के आंकड़े
बी पॉजिटिव 4596
ओ पॉजिटिव 3878
ए पॉजिटिव 2450
एबी पॉजिटिव 9740
बी निगेटिव 9146
ओ निगेटिव 9142
ए निगेटिव 0068
एबी निगेटिव 0029
कुल 12,049 यूनिट ब्लड
दानदाताओं की संख्या
दानदाता ब्लड ग्रुप
514 ओ निगेटिव
500 बी निगेटिव
322 ए निगेटिव
127 एबी निगेटिव
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved