img-fluid

म्यांमार की सेना ने 5 बच्चों समेत 11 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्‍या, सबूत मिटाने शवों को जलाया

December 09, 2021

म्यांमार। लोकतंत्र समर्थकों को बंदूक के बल पर कुचल रही म्यांमार की सेना (Myanmar army) की तानाशाही बढ़ती ही जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार इस बार म्यांमार की सेना (Myanmar army) ने ग्रामीणों पर कहर बरपाया है। बताया जा रहा है कि  म्यांमार की सेना (Myanmar army) ने 11 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या (11 villagers shot dead) कर दी है और सबूत को मिटाने के लिए शव को आग के हवाले (body set on fire) कर दिया। म्यांमार के उत्तर-पश्चिम के सगाइंग क्षेत्र (Sagaing region of north-west of Myanmar) के डॉन ताव गांव में जले हुए शवों की तस्वीरें और एक वीडियो(video footage) मंगलवार को सोशल मीडिया पर फैल जाने के बाद घटना की जानकारी सामने आई। 



इस वीडियो फुटेज(video footage) को पुरुषों को गोली मारने और जलाने के कुछ ही समय बाद लिया गया था, वहीं कुछ पीड़ित कथित तौर पर उस समय भी जीवित थे जब वीडियो बनाया जा रहा था। एक फरवरी के तख्तापलट के बाद से इस क्षेत्र में सैन्य शासन के विरोधियों द्वारा स्थापित जुंटा की सेना और मिलिशिया के बीच भयंकर लड़ाई देखी गई है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक (UN spokesman Stephane Dujarric) ने 11 लोगों की भीषण हत्या की रिपोर्टों पर गहरी चिंता व्यक्त की और इस तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा,  विश्वसनीय रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि मारे गए लोगों में पांच बच्चे भी शामिल थे।
11 लोगों की मौत कैसे हुई, इस बारे में स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी एक व्यक्ति द्वारा दिया गया जो कि घटनास्थल पर गया था। आमतौर पर स्वतंत्र म्यांमार मीडिया द्वारा की गई घटना के विवरण से मेल खाता था।

Share:

  • विक्की-कैटरीना का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में, हनीमून मनाने जाएंगे यहां

    Thu Dec 9 , 2021
    मुंबई। बीते दिनों से सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक सिर्फ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की धूम मची हुई है. दोनों आज गुरुवार यानी 9 दिसंबर को सात फेरे (Seven rounds) लेकर एक-दूसरे के होने वाले हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved