
मुंबई। आज हम आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के बारे में बताने वाले हैं। शिवांगी टीवी (TV) की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने बहुत ही कम वक्त में काफी नाम कमा लिया है।
इतना ही नहीं शिवांगी टीवी इंडस्ट्री (TV industry) की रिच एक्ट्रेस (rich actress) की लिस्ट में शामिल हैं। आपको बता दें कि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) एक दिन का 40 हजार रुपए चार्ज करती हैं। अगर शिवांगी की नेट वर्थ देखें तो वो 25 करोड़ के आस-पास आती है। शिवांगी को महंगी गाड़ियों का काफी शौक है। इस वक्त शिवांगी के पास जैगुआर कार (jaguar car) मौजूद है। शिवांगी खुले दिल की लड़की हैं। इसके साथ ही शिवांगी ताइक्वांडो (Taekwondo) में स्वर्ण पदक विजेता है।
शिवांगी ने ‘बेइंतहां’, ‘लव बाई चांस’, ‘बेगुसराय’, ‘ये है आशिकी’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ये रिश्ता है प्यार का’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved