img-fluid

नमस्ते… जब वाइट हाउस में इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने किया ‘नमस्ते’ तो देखती रह गई दुनिया

August 19, 2025

नई दिल्‍ली । वाइट हाउस(white house) में आयोजित एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय बैठक(International Meeting) से पहले एक रोचक पल देखने को मिला, जब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी(Prime Minister Georgia Meloni) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(US President Donald Trump) के एक सहायक का स्वागत ‘नमस्ते’ कहकर किया। यह क्षण भले ही कुछ सेकंड का था, लेकिन वहां मौजूद लोगों के लिए यह अप्रत्याशित और आकर्षक था। जहां अन्य नेता पारंपरिक हैंडशेक और औपचारिक अभिवादन कर रहे थे, वहीं मेलोनी का ‘नमस्ते’ कहना सबके लिए आश्चर्यजनक रहा।


मेलोनी के ‘नमस्ते’ ने जीता दिल

जॉर्जिया मेलोनी का भारतीय शैली में ‘नमस्ते’ कहना उनकी विनम्रता और वैश्विक संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे एक सम्मानजनक और वैकल्पिक अभिवादन का उदाहरण बता रहे हैं, जो कोरोना महामारी के दौरान भी लोकप्रिय हुआ था।

बदले-बदले नजर आए जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की, जो आमतौर पर सैन्य यूनिफॉर्म या कैजुअल जैकेट में दिखते हैं, इस बार बिना टाई के ब्लैक सूट-स्टाइल जैकेट और शर्ट में नजर आए। यह लुक उन्होंने जून में द हेग (The Hague) में हुए NATO शिखर सम्मेलन में भी अपनाया था। बता दें कि जेलेंस्की सोमवार को यूरोपीय नेताओं के साथ वाइट हाउस पहुंचे थे, जहां डोनाल्ड ट्रंप ने उनका स्वागत किया।

शांति समझौते पर चर्चा

यूरोपीय नेताओं ने रूस के साथ संभावित शांति समझौते पर गहरे मतभेदों को दूर करने के लिए ट्रंप के साथ बातचीत की। पिछले सप्ताह अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को क्रीमिया और अपनी NATO महत्वाकांक्षाओं को त्यागना होगा, जो मॉस्को की दो प्रमुख मांगें हैं।

Share:

  • सांसद को रेप और मर्डर की धमकी देने वाले कर्मचारी पर भड़का महिंद्रा ग्रुप, कहा- ये कतई बर्दाश्त नहीं

    Tue Aug 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) ने अपने कर्मचारी (Employee) की ओर से फेसबुक पर पॉलिटिकल लीडर (Political Leader) के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई है। कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए साफ किया कि वह किसी भी प्रकार की धमकी या गलत व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved