img-fluid

नाम ‘कोश्यारी’, लेकिन बोलने में होशियारी नहीं – जयराम रमेश

July 30, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने तंज कसते हुए कहा (Said Tauntingly) इनका नाम ‘कोश्यारी’ (Name ‘Koshiyari’), लेकिन बोलने में होशियारी नहीं (But Not Smart in Speaking) । ये कुर्सी पर सिर्फ इसलिए बैठे हैं, क्योंकि ‘हम दो’ के आदेश का निष्ठापूर्वक पालन करते हैं।महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक कार्यक्रम में दिए गुजराती वाले बयान पर सियासत परवान चढ़ गई है।


राजयपाल के बयान को शिवसेना और कांग्रेस ने महाराष्ट्र की जनता का अपमान बताया है। इसके साथ ही राउत ने कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी समर्थित मुख्यमंत्री होते हुए भी मराठी और छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान हुआ है। दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि अगर मुंबई से गुजरातियों और राजस्थानियों को हटा दिया जाए तो शहर के पास न तो पैसे रहेंगे और न ही वित्तीय राजधानी का तमगा।

Share:

  • हो गया केदारनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार का निर्माण

    Sat Jul 30 , 2022
    रुद्रप्रयाग । केदारनाथ मंदिर (Kedarnath temple) के प्रवेश द्वार (Entrance) का निर्माण (Construction) त्रासदी के नौ साल बाद हो गया है (It’s been Nine Years since the Tragedy) । अब भक्त (Now Devotees) द्वार पर लगी घंटी बजाकर (Ringing the Bell at the Door) मंदिर परिसर में (In Temple Premises) दाखिल हो सकेंगे (Will be […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved