
डेस्क। फिल्म ‘अखंडा 2’ अपनी रिलीज के एकदम नजदीक है। यह फिल्म 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले हाल ही में जर्मनी में आयोजित एक नीलामी में नंदमुरी बालकृष्ण के जबरा फैन ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। उसने फिल्म का पहला टिकट एक लाख रुपये में खरीदा है।
नंदमुरी बालकृष्ण को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। उनकी आगामी फिल्म ‘अखंडा 2’ के लिए एक जबरा फैन ने जर्मनी में आयोजित नीलामी में फिल्म का पहला टिकट एक लाख रुपये में खरीदा है। यह इवेंट फिल्म के वितरक तारक रामा एंटरटेनमेंट्स ने जर्मनी ने आयोजित किया था।
तारक रामा एंटरटेनमेंट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फैन को टिकट लेते हुए देखा जा सकता है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है कि फिल्म ‘अखंडा 2’ का पहला टिकट खरीदने के लिए पांच क्षेत्रों में फैंस के लिए नीलामी का आयोजन किया गया था। साथ ही यह भी दावा किया कि फिल्म के राइट्स जर्मनी में किसी तेलुगु फिल्म के लिए अब तक की बड़ी कीमत पर खरीदे गए हैं। नंदमुरी के फैन राजशेखर पार्नापल्ली ने एक लाख रुपये की मोटी धनराशि देकर पहला टिकट खरीदा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved