
मियामी। जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Japan’s star tennis player Naomi Osaka) ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल (Miami Open Tennis Tournament Quarter Finals) में प्रवेश कर लिया है। ओसाका ने प्री क्वार्टरफाइनल में 16वीं सीड बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस को 6-3, 6-3 से मात देकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई।
ओसाका की यह लगातार 23वीं जीत है। इस जीत के साथ ही जापानी खिलाड़ी ने मर्टेंस के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-1 का कर लिया है।
क्वार्टर फाइनल में अब ओसाका का सामना मिस्र की मारिया सकारी से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में 29वीं सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-4, 2-6, 7-6 (6) से शिकस्त दी। वहीं, टॉप सीड आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 6-1, 1-6, 6-2 से जबकि पांचवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा को 2-6, 7-5, 7-5 से पराजित किया।
पुरुष वर्ग में, दूसरी सीड ग्रीस के स्टेफानोस त्सित्सिपास, चौथी सीड रूस के एंड्रे रुबलेव और पांचवें सीड अर्जेंटीना के डिएगो डिएगो श्वाट्र्जमैन भी टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंच गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved