आचंलिक

10 अगस्त को नपा का पहला सम्मेलन

  • भाजपा ने तय की रणनीति तो कांग्रेस खानापूर्ति की स्थिति में

नागदा। 10 अगस्त को नगरपालिका का पहला सम्मेलन होने की घोषणा के बाद राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। संख्या के मान से भाजपा का अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अपील समिति पर भी कब्जा होना तय है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार द्वारा निर्वाचन के बाद से ही भाजपा पार्षदों को अपने पक्ष में लाने की असफल कोशिशों के चलते कांग्रेस की स्थिति खानापूर्ति तक ही सीमित होती दिख रही है।

भाजपा ने तय की रणनीति
10 अगस्त को होने वाले नपा के पहले सम्मेलन में भाजपा का अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अपील समिति पर भी कब्जा होना तय है। वैसे तो भाजपा प्रदेशसमिति द्वारा तय पर्यवेक्षक सभी पार्षदों और वरिष्ट नेताओं से चर्चा कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित करेंगे, परंतु इससे पूर्व ही रणनीति बना ली जाने की बात सामने आई है। अध्यक्ष पद के लिए संतोष ओमप्रकाश गेहलोत के नाम के चयन लगभग तय ही है, परंतु उपाध्यक्ष पद के लिए आधा दर्जन से अधिक दावेदार सामने आने से भाजपा की परेशानी बढ़ी है। इस समस्या के निराकरण के लिए भाजपा के वरिष्ट नेता द्वारा बनाई रणनीति के तहत अपनी पसंद के पार्षद को उपाध्यक्ष पद पर बैठाकर अन्य को महत्वपूर्ण पद देकर संतुष्ट कर दिए जाने की रणनीति है। महत्वपूर्ण दावेदारों शशिकांत मावर, सुभाष शर्मा, प्रकाश जैन, बबिता रघुवंशी, गौरव यादव, गोलू यादव आदि में से एक को उपाध्यक्ष तो शेष बचे में से पार्षद दल का नेता, पीआईसी के महत्वपूर्ण विभाग और अपील समिति में स्थान देकर संतुष्ट किया जाएगा। यह रणनीति कितनी कामयाब होती है नपा के पहले सम्मेलन के बाद ही स्पष्ट होगा क्योंकि अलग अलग वरिष्ट नेता अपने समर्थक को उपाध्यक्ष पद पर बैठाना चाह रहे है। सभी को किसी एक नाम पर सहमत करना आसान नहीं होगा।


वोटिंग से होगा फैसला
उपाध्यक्ष पद के लिए सहमती नहीं बनने की स्थिति में भाजपा अपने पार्षदों की आंतरिक वोटिंग से भी चयन कर सकती है जिसकी पूरी सम्भावना नजर आ रही है। पूर्व में भी इस प्रकार का चयन हो चुका है, तब राजेश धाकड़ और सज्जन सिंह शेखावत के बीच उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए पार्टी में आंतरिक वोटिंग हुई थी जिसमें सज्जन सिंह शेखावत पार्षदों की पसंद से पार्टी के उम्मीदवार बने थे।

Share:

Next Post

पंजाबी समाज के द्वारा सच्चिदानंद महाराज की 43वीं पुण्यतिथि मनाई

Thu Aug 4 , 2022
महिदपुर। नगर के राधा कृष्ण सत्संग भवन पंजाबी समाज के प्रणेता स्वामी सच्चिदानंद महाराज न्यायवेदांताचार्य काशी की 43वीं पुण्यतिथि बुधवार को राधा कृष्ण सत्संग भवन पंजाबी समाज मंदिर पर पंजाबी समाजजनों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई। श्रीराधा कृष्ण, दुर्गा माता तथा हनुमानजी, भोलनाथजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। सच्चिदानंद महाराज की प्रतिमा पर समाज […]