
मप्र में फिर घनघोर वर्षा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
– बरगी बांध ओवरफ्लो… 11 गेट खोले
– सागर में पुल डूबा, कई गांवों से संपर्क टूटा
भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों से हो रही भारी बारिश से बरगी बांध ओवरफ्लो हो गया। बांध (Dam) का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। बांध (Dam) 422 मीटर भर गया है, जिस कारण बांध के 11 गेट डेढ़ मीटर की ऊंचाई तक खोल दिए गए। डेम के गेट खोलने से नर्मदा का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ा है। उफनाई नर्मदा के चलते नदी के किनारे बसे गांवों मे हाईअलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश के तकरीबन 25 जिलों में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। रतलाम के जावरा में एक घंटे की भारी बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए। सागर में नदी का पुल डूबने से कई गांवों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया। राजधानी भोपाल, इन्दौर (Bhopal, Indore) सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने भोपाल, इन्दौर, मंडला, अनुपपूर, डिंडौरी, सागर, छतरपुर, विदिशा, बालाघाट, रतलाम और बुरहानपुर (Bhopal, Indore, Mandla, Anuppur, Dindori, Sagar, Chhatarpur, Vidisha, Balaghat, Ratlam and Burhanpur) सहित कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
महाराष्ट्र में अब तक 328 की मौत
महाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से अब तक 325 लोगों एवं 5820 जानवरों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, नगालैंड सहित 8 राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जमशेदपुर में भारी बारिश से अस्पताल डूब गया, मरीज परेशान हैं। आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में भी कई इलाके जलमग्न हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved