
कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा भागीरथपुरा क्षेत्र का लगातार प्रत्येक दिन किया जा रहा है निरीक्षण
आज फिर टेस्टिंग के लिए होगा नर्मदा जलप्रदाय, जलप्रदाय के दौरान पानी का उपयोग नहीं करने की घर-घर दी जा रही है समझाइश व किया जा रहा है अनाउंसमेंट
निगम द्वारा जल टैंकर के माध्यम से किया जा रहा है जलप्रदाय
इंदौर। कलेक्टर (Collector) श्री शिवम वर्मा (Shivam Verma) एवं निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल (Kshitij Singhal) द्वारा प्रातःकाल भागीरथपुरा (Bhagirathpura) क्षेत्र की विभिन्न बस्ती एवं कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। आज 12.30 बजे (12:30 PM) नर्मदा पानी (Narmada water) का सप्लाय टेस्टिंग के लिए किया जाएगा.
कलेक्टर श्री वर्मा एवं आयुक्त श्री सिंघल द्वारा भागीरथपुरा स्थित रेडवाल कॉलोनी, इट का भट्टा, बगिया रोड एवं अन्य क्षेत्र मैं सीवरेज एवं नर्मदा के लीकेज सुधार के कार्यों का अवलोकन करते हुए कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्रीय रह वासियों से जलप्रदाय के संबंध में भी जानकारी ली गई, नागरिकों द्वारा टैंकर द्वारा जलप्रदाय एवं पानी की उपलब्धता से संतोष व्यक्त किया गया।
आयुक्त श्री सिंघल ने बताया कि झोन 04 वार्ड-11 में भागीरथ पुरा के समस्त क्षेत्र में सभी घर-घर गली गली में जा कर रहवासियों को जानकारी दी जा रही है कि आज 12.30 बजे नर्मदा पानी का सप्लाय टेस्टिंग के लिए किया जाएगा, इस संबंध में निगम की टीम द्वारा घर-घर जाकर समझाइश दी जा रही ओर लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि पानी के सप्लाय दौरान आपके घर की नर्मदा लाइन की टोटी को बंद ही रखे, पानी का उपयोग ना करे और क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में टैंकर से पानी का सप्लाई किया जा रहा है, टैंकर का पानी उबालकर और छान कर के ही पीने मैं उपयोग करे। भागीरथपुरा पानी की टंकी से क्लोरीरेशन जलप्रदाय की टेस्टिंग आज फिर की जाएगी।
भागीरथपुरा में आज दोपहर 12:30 बजे छोड़ा जाएगा नर्मदा पानी
प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट और घर-घर जाकर लोगों को समझाइश दे रहा है कि इस दौरान नर्मदा लाइन की टोटी बंद रखें और पानी का उपयोग बिल्कुल न करें।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved