
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi district of Uttarakhand) में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। उत्तरकाशी में एक और जगह बादल फटा है। धराली गांव के बाद सुक्खी गांव में बादल फटा है। धराली में बादल फटने का मंजर इतना भयानक था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कुछ सेकंड में पूरा गांव सैलाब में बह गया।
इस आपदा की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं, जिनमें इंसान और घर, पलक झपकते ही, मलबे के साथ बहते नजर आ रहे हैं। यह उत्तराखंड में हाल की सबसे बड़ी तबाही में से एक है। धराली में आई इस बाढ़ ने हर तरफ हाहाकार मचा दिया है। बादल फटने से खीर गंगा नदी का जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि इसने रास्ते में आने वाली हर चीज को बहा दिया।
इस त्रासदी से हुए नुकसान का पूरा अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है, लेकिन बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने और 100 से ज्यादा के फंसे होने की जानकारी है। इस विनाशकारी बाढ़ में 5 होटल पूरी तरह बहकर तबाह हो गए। बाढ़ आने से 10 से 12 मजदूरों के भी दबे होने की आशंका है। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि जिस जगह बदल फटा है, वहां पर काफी होटल और रेस्टोरेंट हैं। उन्होंने बताया कि कुछ टूरिस्ट भी वहां फंसे हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved