मुंबई। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने एक इंटरव्यू में अपने दोस्त के साथ हुआ एक अजीब सा भूतिया अनुभव साझा किया था। यह तजुर्बा किसी के लिए हंसाने वाला हो सकता है तो किसी के लिए सोचने को मजबूर करने वाला। फिल्म थामा के प्रमोशन के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपना यह अनुभव साझा किया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कैसे उनके दोस्त को जब घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस हुई तो उन्होंने इसकी जांच करवाई, लेकिन जो पता चला वो काफी अजीब था।
घर में हो गई थी विदेशी लड़की की मौत
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “मालूम करने पर पता चला कि कोई इटैलियन लड़की रहा करती थी वहां पर और वहीं पर उसकी मौत हो गई थी। लेकिन दिक्कत यह थी कि यह दिक्कत कैसे हल की जाए। तो इसके लिए कुछ इटैलियन किताबें लाकर रखी गईं वहां पर, कुछ इटैलियन खाना रखा गया और इटैलियन बर्तन। जब उस रात वो सोया तो अगले दिन उठने पर कुछ भी नहीं हुआ, सब कुछ वैसा का वैसा ही था।” नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म ने निगेटिव रोल किया था लेकिन उनके काम को खूब पसंद किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved