
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद हुए लोगों में 10 डीआरजी के जवान हैं, वहीं एक ड्राइवर है. ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को फिस्फोट करके उड़ा दिया है.
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर में यह ब्लास्ट किया है. बताया जा रहा है कि आज दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर गए थे. तलाशी अभियान के बाद सभी जवान वापस लौट रहे थे, तभी माओवादियों ने आईडी विस्फोट कर दिया.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल ने नक्सली हमले पर दुख जताया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करके मानेंगे. राज्य में नक्सलियों से लड़ाई अंतिम दौर में है, जल्द ही खात्मा हो जाएगा. इस हमले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर जानकारी ली है. उन्होंने सीएम बघेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved