img-fluid

पाकिस्तान का रवैया घोर अमानवीय और भारत विरोधी है – राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल

May 24, 2025


भंडारा (महाराष्ट्र ) । राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल (NCP leader Praful Patel) ने कहा कि पाकिस्तान का रवैया (Pakistan’s Attitude) घोर अमानवीय और भारत विरोधी है (Is extremely Inhuman and Anti-India) । पाकिस्तान में हाल ही में इंडिगो के विमान को आपात लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने यह तीखी प्रतिक्रिया दी ।

पटेल ने पाकिस्तान पर मानवता विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह भारत के प्रति कितनी दुश्मनी रखता है। पटेल ने कहा कि यह एक इमरजेंसी लैंडिंग की स्थिति थी। ऐसी परिस्थितियों में किसी भी देश को मानवीय दृष्टिकोण से मदद करनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने इस घटना को भी भारत और भारतीय नागरिकों के खिलाफ नफरत और द्वेष फैलाने का मौका बना लिया।

उन्होंने कहा कि भारत ने कई बार पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने और सद्भावना बनाए रखने की कोशिश की है, लेकिन हर बार हमें जवाब में आतंकवाद ही मिला है। हमारे कई नागरिकों ने अपनी जानें गंवाई हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के जवाब में हमने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के माध्यम से कड़ा जवाब दिया, जिससे उनकी अंतर्राष्ट्रीय छवि को ठेस पहुंची है। शायद यही वजह है कि अब वे ऐसी घिनौनी हरकतें कर रहे हैं।

। शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने पाकिस्तान के रवैये को अमानवीय बताते हुए कहा कि विमान श्रीनगर के ऊपर उड़ान भर रहा था जब उस पर बिजली गिरने के कारण गड़बड़ी हुई और वह किसी भी समय क्रैश हो सकता था। 224 यात्रियों की जान दांव पर थी, लेकिन पाकिस्तान ने मानवीयता को ताक पर रखकर लैंडिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत में जो लोग अब भी पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखते हैं और ‘अमन की आशा’ की बातें करते हैं, उन्हें अब इस सच्चाई को पहचानना चाहिए।

Share:

  • पाकिस्तान नफरत पसंद घटिया देश है - सपा नेता अबू आजमी

    Sat May 24 , 2025
    मुंबई । सपा नेता अबू आजमी (SP leader Abu Azmi) ने कहा कि पाकिस्तान नफरत पसंद घटिया देश है (Pakistan is a Hate-loving Bad Country) । पाकिस्तान में इंडिगो एयरलाइंस के विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने पाकिस्तान के रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved