img-fluid

बिहार में एनडीए 100 सीटों तक ही सिमट कर रह जाएगा – कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

November 05, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Congress MP Pramod Tiwari) ने दावा किया कि बिहार में एनडीए 100 सीटों तक ही (To 100 seats in Bihar) सिमट कर रह जाएगा (NDA will be Limited) ।


  • बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि इस बार एनडीए को चुनाव में हार का सामना करना होगा। एनडीए को 100 सीटें हासिल कर पाना भी मुश्किल होगा । बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को होने वाली वोटिंग पर कहा कि जो चिंता की रेखाएं एनडीए के नेताओं के चेहरे पर और अमित शाह की रणनीति में दिखाई दे रही हैं, उससे साफ है कि पहले राउंड में एनडीए साफ है।

    कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि महागठबंधन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अच्छे-खासे बहुमत के साथ पहले राउंड में सीटें जीतने जा रहा है। मुझे पूरा भरोसा है इस बार भाजपा ने जिस तरह नीतीश कुमार को नजरअंदाज कर सिंगल इंजन की सरकार चलाई, ऐसे में पूरे चुनाव में 100 की संख्या पार करना भी एनडीए के लिए मुश्किल होगा।

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि देखें, जब से वे आए हैं, जब ये राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, गृहमंत्री हैं, आप इनके चुनाव के पहले के सारे आंकड़े देख लें, ये जो भविष्यवाणी चुनाव की संख्या की करते हैं, आज तक कभी सच साबित नहीं हुई।

    भाजपा पर तंज कसते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि देशवासियों को वो नारा याद है, ‘अबकी बार 400 पार’, अमित शाह पीएम मोदी का नारा लगाते थे। लोकसभा चुनाव में क्या हुआ? 400 पार तो हुआ नहीं, बल्कि घटके 240 पर आ गए। उसी तरीके से वह बिहार में जो कुछ कहें, लगभग वही प्रतिशत कर लीजिए। वो कह रहे हैं न 160 तो आप देख लेना 80-90 के आसपास आएंगे। कांग्रेस सांसद ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है अगली सरकार महागठबंधन की होगी। महागठबंधन युवाओं के रोजगार की बात कर रही है और जो वादे घोषणा पत्र में किए गए हैं, उन्हें सरकार बनने के बाद पूरा किया जाएगा।

    Share:

  • संतोष सहनी का हम समर्थन करते हैं हम उनसे अलग नहीं - राजद नेता तेजस्वी यादव

    Wed Nov 5 , 2025
    पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि हम संतोष सहनी का समर्थन करते हैं (We support Santosh Sahni) हम उनसे अलग नहीं (We are not different from Him) । तेजस्वी यादव ने गौड़ा बौराम में संतोष सहनी की ओर से उम्मीदवारी वापस लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved