img-fluid

इंदौर: पुष्य नक्षत्र में वाहनों की बंपर बिक्री, 178 करोड़ के वाहन बिके

October 16, 2025

इंदौर। पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) पर बुधवार को शहर में ऑटोमोबाइल बाजार (Automobile market) खूब चमका। शुभ मुहूर्त (auspicious time) का फायदा उठाते हुए इंदौरवासियों ने जमकर नई गाडिय़ां (new vehicles) खरीदीं। शहर में एक ही दिन में 4300 से ज्यादा वाहन बिक गए जिनकी कीमत 178 करोड़ से ज्यादा है। इनमें दो पहिया से लेकर डेढ़ करोड़ की बीएमडब्ल्यू भी शामिल है। अब धनतेरस और दिवाली को लेकर भारी बुकिंग का दौर शुरू हो गया है।


साल के सबसे बड़े त्योहारी सीजन के लिए ऑटोमोबाइल डीलर्स भी पहले से तैयार थे और ग्राहक भी। इंदौर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव विशाल पमनानी ने बताया कि कल पुष्य नक्षत्र के मौके पर शहर में 1500 से ज्यादा कारें और 2800 से ज्यादा दो पहिया वाहन बिके। ज्यादातर लोगों ने शुभ मुहूर्त के लिए पहले ही बुकिंग सहित सभी औपचारिकता कर दी थी कल सिर्फ डिलीवरी के लिए लोग शोरूम पहुंचे और अपनी नई सवारी लेकर रवाना हुए। उन्होंने बताया कारों की औसत कीमत 10 लाख के हिसाब से करीब 150 करोड़ की कारें और दो पहिया की औसत कीमत 1 लाख के हिसाब से करीब 28 करोड़ के दो पहिया वहां यानी कुल 178 करोड रुपए के वाहनों की बिक्री कल एक ही दिन में हुई है। कई लोगों ने धनतेरस और दिवाली के दिन के लिए भी बुकिंग कर रखी है और अब भी लगातार लोग शोरूम पर इन दिनों में वाहनों की डिलीवरी के लिए पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि धनतेरस पर पुष्य नक्षत्र से भी ज्यादा वाहनों की बिक्री होगी।

गणेश उत्सव से बाजार गुलजार
वाहनों का बाजार गणेश उत्सव से शुरू हुए सीजन से ही गुलजार है। गणेश उत्सव के बाद नवरात्र, दशहरा और कल पुष्य नक्षत्र में वाहनों की भारी बिक्री हुई है, जो दिवाली तक जारी रहेगी। वाहन डीलर्स के मुताबिक इस साल पिछले सालों की तुलना में 20 से 25त्न तक ज्यादा वाहन बिकने की उम्मीद है।

जीएसटी घटने और ऑफर्स से बढ़ी बिक्री
पमनानी ने बताया कि सरकार ने गणेश उत्सव के दौरान घोषणा की थी कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरे लागू होगी जिसमें ज्यादातर वाहनों पर लगने वाला 28त्न जीएसटी घटकर 18त्न हो जाएगा। वहीं लग्जरी वाहनों पर जहां जीएसटी और सेस मिलकर 50त्न तक टैक्स लगता था वह भी नई स्लैब में 40त्न रह जाएगा। इसके बाद से ही वाहनों की कीमत में 10 हजार से लेकर लाखों की बचत हुई है। साथ ही वाहन निर्माता कंपनियां भी वाहनों पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं, जिसके कारण लोगों को फायदा हो रहा है और बिक्री बड़ी है।

Share:

  • 'संयुक्त राष्ट्र अभी भी 1945 में ही फंसा है', विदेश मंत्री जयशंकर ने फिर UN को दिखाया आईना

    Thu Oct 16 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदान (United Nations Military Contribution) देने वाले देशों के सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान विदेश मंत्री ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में सुधार की मांग की। उन्होंने कहा कि आज का संयुक्त राष्ट्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved