
लखनऊ। नीट, जेईई परीक्षा को लेकर सियासी दलों का विरोध जारी है। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार पर हृदयहीन होने का आरोप लगाया है।
अखिलेश ने बुधवार रात ट्वीट कि नीट, जेईई व अन्य परीक्षाएं रोकने के लिए हृदयहीन सरकार एक बार माता-पिता के दिल से सोचे। कोरोना व बाढ़ में केवल शहरी व अमीर ही केंद्रों तक पहुंचने व परीक्षा देने में समर्थ हैं। ये पैसों वालों की भाजपा सरकार का गरीब-ग्रामीण के खिलाफ षड्यंत्र है।
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जेईई व नीट की परीक्षा के आयोजन को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारों से अपील कर चुकी हैं कि वे हर प्रकार से ऐसी तैयारी व व्यवस्था करें जिससे देश के भविष्य ये छात्र पूरी तरह से सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए हर प्रकार के जरूरी कदम उठाने चाहिये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही छात्र अब इन परीक्षाओं की हर प्रकार की तैयारी में पूरे जी-जान से लग जाएं।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इन परीक्षाओं के महत्त्व को देखते हुये अब तो कोर्ट के निर्देशानुसार इन परीक्षाओं में बाहर से शामिल होने वालों को विशेष वन्दे भारत विमान सेवा के माध्यम से लाया जाये ताकि वे यहां परीक्षा दे सकें। इसलिए सरकारी स्तर पर हर प्रकार का एतिहायत व सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved