मुंबई। बच्चों का दिल सिर्फ सबसे खूबसूरत और मासूम नहीं होता है बल्कि उनमें अपार प्रतिभा भी होती है। और अब यही छोटे-छोटे बच्चे कलर्स के नए शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) के साथ डांस फ्लोर पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। ‘डांस दीवाने’ Dance Deewane Juniorsकी शानदार सफलता के बाद, कलर्स इसका जूनियर वर्जन लेकर आ रहा है जिसमें 4 से 14 साल की उम्र के बच्चे भाग लेंगे। इन नन्हीं प्रतिभाओं को अपने अंदर मौजूद दमदार डांसिंग टैलेंट को पूरी दीवानगी के साथ दिखाने का मौका मिलेगा और उन्हें राष्ट्रीय मंच पर सोलो, ड्युट या ग्रुप में परफॉर्म करने का भी मौका मिलेगा।
नन्हें डांसर्स अपने जबर्दस्त हुनर से स्टेज पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं चैनल ने बॉलीवुड की सदाबहार खूबसूरत अदाकारा नीतू कपूर को इस शो का जज बनाया है। नीतू इस शो के साथ टेलीविजन की दुनिया में एंट्री कर रही हैं। वे बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही और मशहूर कोरियोग्राफर मर्ज़ी पेस्तोनजी के साथ जजों के पैनल में शामिल होंगी।
डांस दीवाने जूनियर्स के ऑडिशंस फिलहाल चल रहे हैं और शो का प्रसारण जल्द ही कलर्स पर किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved