img-fluid

‘वंदे मातरम के नेहरू ने किए टुकड़े’, अमित शाह ने राज्यसभा में दिया बड़ा बयान

December 09, 2025

नई दिल्ली: राज्यसभा में वंदे मातरम पर हो रही चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीखा बयान देते हुए कहा कि इस राष्ट्रगीत के महत्व को बार-बार विवादों में घसीटा गया है. उनका कहना था कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को जगाने वाला मंत्र है, जिसकी शक्ति ने आज़ादी की लड़ाई में लाखों लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहर लाल नेहरू ने वंदे मातरम के टुकड़े किए.


अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कुछ दल वंदे मातरम की चर्चा को बंगाल चुनाव से जोड़कर उसका महत्व कम करने की कोशिश कर रहे हैं. शाह ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने इस गीत की रचना बंगाल में की, लेकिन इसका संदेश पूरे भारत में बिजली की तरह फैल गया और आज भी राष्ट्र को एकजुट करता है. अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों ने जब वंदे मातरम पर पाबंदियां लगाईं, तब बंकिम चंद्र ने साफ कहा था कि चाहे उनकी बाकी रचनाएं गंगा में बहा दी जाएं, लेकिन वंदे मातरम की शक्ति अनंत काल तक जीवित रहेगी. शाह के अनुसार, बंकिम चंद्र के ये शब्द आज पूरी तरह सच साबित हुए हैं.

अमित शाह ने कहा कि भारत की मिट्टी को मां के रूप में पूजने की परंपरा हजारों साल पुरानी है. वंदे मातरम ने इसी भाव को राष्ट्र के मन में दोबारा जगाया और स्वतंत्रता संग्राम में इसे शक्ति का स्रोत बनाया. उन्होंने महर्षि अरविन्द का भी हवाला दिया, जिन्होंने वंदे मातरम को “आध्यात्मिक शक्ति जगाने वाला मंत्र” बताया था.

Share:

  • Unlock Top Bonuses and Promotions at Aztec Paradise Casino: A Comprehensive UK Player’s Guide

    Tue Dec 9 , 2025
    Discover Aztec Paradise Casino's top bonuses and promotions tailored for UK players. Maximize your gaming rewards today!
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved